Numerology अंक शास्त्र SCAM

        अंक शास्त्र एक महान विज्ञान है जिसमें सभी अंकों का समान महत्व है और हर अंक की ऊर्जा हमें एक विशेष संदेश देती है | अंक शास्त्र में ऐसा कोई भी अंक (नंबर) नहीं है जो हानि करता है या अधिक लाभ करता है, परंतु इस महान अंकशास्त्र को दूषित किया जा रहा है और यह भ्रम और भय फैलाया जा रहा है कि केवल पाँच नंबर ही ऐसा नंबर है जो लोगों को सुखी, धनवान या महान बना सकता है | यदि आपकी जन्म तिथि, मोबाईल नंबर, वाहन नंबर, घर नंबर, कार्यालय नंबर इत्यादि में पाँच नंबर नहीं है तो आप धनवान, महान और सुखी जीवन व्यतीत नहीं कर सकते हैं और आपके जीवन में समस्याएं और बाधाएं अधिक आएंगी |

यदि कोई व्यक्ति यह कहता है कि संसार के 75 या 80 प्रतिशत लोगों के पास पाँच नंबर नहीं है इसलिए लोगों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है तो यह बात मूर्खतापूर्ण है | संसार के हर व्यक्ति के पास कोई ना कोई नंबर नहीं है क्योंकि जन्म तिथि में आठ अंक होते है और अंकशास्त्र (NUMEROLOGY) नौ अंकों पर आधारित है | संसार में सभी अंकों वाले लोग बराबर है इसमें कोई भी अंक वाले लोग कम या अधिक नहीं हो सकते हैं क्योंकि ब्रह्मांड में सभी कुछ संतुलन से चलता है इसलिए पृथ्वी पर अंकों का असंतुलन होना असंभव है |

आइए अब यह समझते है कि भ्रमित करने के लिए केवल पाँच नंबर को ही क्यों चुना गया है !

पाँच नंबर बुध ग्रह का है जो बुद्धि का कारक है | पाँच नंबर वाला व्यक्ति बुध ग्रह से संचालित होने के कारण अच्छा वक्ता, बिजनेसमैन, बुद्धिमान और श्रेष्ठ सलाहकार होता है परंतु अपने जीवन के निर्णय लेने में बहुत अधिक भ्रमित होता है क्योंकि बुध ग्रह का अपना कोई स्वभाव नहीं है कुंडली में जिस ग्रह के साथ बैठता है वैसा ही हो जाता है इसलिए पाँच नंबर वाले लोग भ्रमित जीवन जीते है | पाँच नंबर को सबसे अच्छा नंबर कहने वाले लोगों को यह पता है कि केवल पाँच नंबर वाले लोगों को ही मूर्ख बनाया जा सकता है क्योंकि पाँच नंबर की ऊर्जा ऐसी है कि जहां इसकी बात होगी वहाँ भ्रम जल्दी आएगा | लोगों के जीवन में जितना अधिक पाँच नंबर की ऊर्जा को सक्रिय किया जाएगा उतना अधिक भ्रम और भय फैलेगा और मूर्ख बनाने में सुविधा होगी |

केवल पाँच नंबर को अधिक महत्व देना साधारण व्यक्ति के साथ एक धोखा और ठगी है, आपकी जन्मतिथि, घर के नंबर, वाहन नंबर, मोबाईल नंबर को पाँच पर लाने से आपको अपनी ही बुद्धि का लाभ नहीं मिलता है और अपने जीवन के महत्वपूर्ण और गुप्त निर्णय लेने के लिए दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता है | केवल पाँच नंबर या अन्य किसी एक नंबर को महत्व देने वाले लोग निजी लाभ के लिए जन साधारण को भ्रमित करते हैं |

जिस व्यक्ति के पास जो अंक नहीं है उसे ईश्वर की ओर से यह संदेश है कि आपको इस जन्म में इस अंक वाले कार्य नहीं करने है, जो नंबर ईश्वर की ओर से आपको दिए गए है केवल वही कार्य आपको करने हैं | एक विशेष बात यह है कि जिस व्यक्ति के पास जितने कम नंबर होंगे उसका जीवन उतना ही सरल और सुखमय होगा क्योंकि उस पर सभी ग्रहों की ऊर्जा का दबाव नहीं होगा | यदि कोई व्यक्ति भ्रमित होकर सारे अंकों की ऊर्जा के माध्यम से सभी ग्रहों की ऊर्जा अपने जीवन में सक्रिय करता है उसको ऐसी समस्याएं भी आ सकती है जो उसके भाग्य की नहीं हैं |

जिस व्यक्ति के पास सभी नौ अंकों की ऊर्जा होगी उस पर सारे ग्रहों का दबाव होगा आपकी जन्मतिथि, वाहन, मोबाईल नंबर में जितने कम ग्रहों के नंबर होंगे आपका जीवन उतना सरल और सुखमई होगा | ईश्वर आपको भ्रम से बचना चाहते है इसलिए आपकी जन्मतिथि में पाँच नहीं है और आपके परिवारजनो में भ्रम की स्थिति ना हो इसलिए आपके घर में पाँच नंबर नहीं है और आप जिनसे मोबाईल पर बात करते हो उनके साथ बातों में भ्रम की स्थिति ना बने इसलिए आपके मोबाईल नंबर में पाँच नहीं है, आप यात्रा करते समय भ्रमित ना हों, या रास्ता ना भटकें इसलिए आपके वाहन में पाँच नंबर नहीं है | हमारा देश, हमारा समाज, हमारा परिवार और स्वयं हम नंबर के इस भ्रमजाल से तभी निकल सकते हैं जब इस पाँच नंबर के इस धोखे को जन-जन तक फैलाएंगे |

पाँच नंबर का भ्रम फैलाने वाले लोगों ने श्री कृष्ण के कर्म तथा कर्मफल वाले वचनों के विपरीत पाँच नंबर को ही आपका कर्मफल बना दिया है, केवल पाँच नंबर से सुख मिलेंगे या धन आएगा यह बात अपने आप में एक धोखा है इससे बचिए और यह संदेश अपने सभी मित्रों तक भी अवश्य पहुंचाएं ताकि कोई भी व्यक्ति उनको भ्रमित ना कर सके |

धन्यवाद !

© copyrights

  • Do not copy this subject for personal advertisement or financial gain.
  • Do not use this knowledge in books, articles, discourse, videos, reels etc. as reference for monetary gain and own publicity.

SHARE THIS POST WITH YOUR FRIENDS !!

KARMALOGIST, VIJAY BATRA

Feel free contact for : Astro Counselling, Karma Counselling, Spiritual counselling, Paranormal Counselling, Tantra Counselling, Sadhana Counselling, Relationship Counselling, Remedy Counselling ...

HOME